Rajasthan Patwari General Knowledge Syllabus
The individuals preparing for the Patwar examination 2020 need to have clear idea about the syllabus of the examination. So, here is the complete information about the Rajasthan Patwar examination ...
एक ही बार में क्रैक करे PATWAR परीक्षा
PATWAR परीक्षा : प्रदेश में पटवारियों के 4207 रिक्त पदों पर भर्ती के बोर्ड दो एग्जाम आयोजित करेगा – प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटवारी भर्ती की आधिकारिक घोषणा कर दी है अब कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के लिए आवेदन मांगेगा । इस बार परीक्षा केवल 300 अंको के पैटर्न के आधार पर ही होने की संभावना है । परीक्षा में भारत व राजस्थान का सामान्य ज्ञान,गणित व तर्क शक्ति, बेसिक कंप्यूटर बी भाषा सम्बन्धी सवाल पूछे जायँगे । परीक्षा के आवेदन फॉर्म इसी महीने आमंत्रित किये जायेंगे ।
Subject 1: General Science: History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs
- विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
- प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (१८वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाये ।
- भारतीय संविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास ।
- भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
- समसामयिक राष्ट्रिय घटनाये |
Subject 2: Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan
- राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाये
- राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार, आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोकनीति
- सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
- स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
- लोक कलाए, चित्र कलाए, और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
- मेले, त्योहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
- राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
- राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोकदेवता
- महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
Subject 3: General English & General Hindi
सामान्य हिंदी
- दिए गए शब्दों की संधि एवं संधि विच्छेद
- उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रथक करना, इनकी पहचान
- समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
- शब्द युग्मो का अर्थ भेद
- पर्यावाची शब्द और विलोम शब्द
- शब्द शुद्धी – दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना
- वाक्य शुद्धी- वर्तनी सम्बंधित अशुद्धियो को छोड़कर वाक्य सम्बंधित अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण
- वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
- पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
- मुहावरे एवं लोकोक्ति
For attaining the benefits of better preparation insights, visit the coaching wale mobile app.
Coaching wale: Siksha Wahi….Soch Nayi….!
So, what are you waiting for????. Download the App Now!